नई दिल्ली/पटना राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई है। ...
नई दिल्ली/पटना राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई है। आनन फानन में उन्हें दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, को तेज बुखार के साथ चक्कर आ रहे थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कल ही पटना से दिल्ली आए थे लालू यादव गुरुवार को लालू यादव पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। बताया जाता है कि कल लालू यादव की तबीयत कुछ ठीक नहीं थी, इसी वजह से लालू यादव पटना से दिल्ली आ गए थे। आज देर शाम उनकी तबीयत अचानक से ज्यादा बिगड़ने लगी तो उन्हें एम्स से इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया है। नीती आयोग की रिपोर्ट को लेकर लालू ने बोला था नीतीश पर हमला पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली जाने से पहले गुरुवार को लालू यादव ने नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर सीएम नीतीश कुमार को घेरा था। लालू यादव ने कहा कि, "नीति आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक में पिछड़ रहा है। विकास का नारा देते थे, अब ये रिपोर्ट आई है। चुल्लू भर पानी में नीतीश कुमार को डूब जाना चाहिए।"
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3nUUG3i
https://ift.tt/317Td0E
No comments