भोपाल एमपी (Madhya Pradesh News) की राजधानी भोपाल में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर जान देने ...

भोपाल एमपी (Madhya Pradesh News) की राजधानी भोपाल में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है। घटना पिपलानी इलाके की है। कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान दादी और पोती की मौत हो गई है। वहीं, तीन लोगों का इलाज अभी अस्पताल में जारी है। हादसे के बाद कई तरह की चर्चाएं हैं। बताया जा रहा है कि पैसों के लेनदेन चलते परिवार ने सामूहिक रूप से जान देने की कोशिश की है। जहर खाने वाले लोगों में पति-पत्नी, दो बच्चियां और मां है। दादी और 16 साल की बच्ची की मौत हो गई है। बाकी लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना देर रात की है। लोगों को खबर सुबह में मिली है। गौरतलब है कि पिपलानी थाना क्षेत्र के अशोक विहार कॉलोनी में यह परिवार रहता है। परिवार का मुखिया संजीव जोशी पेशे से मैकेनिक है। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने चूहा मारने वाली दवा खाई है। सभी का इलाज पटेल नगर स्थित गायत्री अस्पताल में चल रहा है। जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी कि परिवार के लोगों ने घातक कदम क्यों उठाया है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3cPGBh3
https://ift.tt/3CYAW2J
No comments