कानपुर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद दो दिनों की यात्रा पर कानपुर आए थे। उनके आने से पहले सुरक्षा व्यवस्था के विवरण से जुड़े दस्तावेज वॉट्सऐप ...
कानपुरराष्ट्रपति राम नाथ कोविंद दो दिनों की यात्रा पर कानपुर आए थे। उनके आने से पहले सुरक्षा व्यवस्था के विवरण से जुड़े दस्तावेज वॉट्सऐप पर लीक हो गए। ग्रुप्स में इन्हें खूब फॉरवर्ड किया गया। राष्ट्रपति की सुरक्षा से खिलवाड़ का मुद्दा बनने के बाद अब पुलिस ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने बताया कि दस्तावेज में राष्ट्रपति की सुरक्षा के विवरण थे। बलों की तैनाती और कोविंद के शिरकत वाले स्थान जैसी जानकारियां थी, वरिष्ठ अधिकारियों को वितरित किया गया था, लेकिन यह कुछ वॉट्सऐप ग्रुपों पर प्रसारित पाया गया, जिसके बाद कानपुर के पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं । जिम्मेदारों की तलाश पुलिस आयुक्त अरूण ने बताया कि अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) राहुल मिठास को मामले की जांच करने और संबंधित ब्योरा जुटाने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि जांच अधिकारी को दस्तावेज को सार्वजनिक करने के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने और इस काम के पीछे के तथ्यों और मंशा का पता लगाने के लिए कहा गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया 'कुछ व्हाट्सएप ग्रुप पर मिली जानकारी में राष्ट्रपति को दी गई सुरक्षा, उनके बेड़े (फ्लीट), सभी स्थानों पर बलों की तैनाती और यहां तक कि सभी पुलिस कर्मियों के नाम, पदनाम और संपर्क नंबर और उनकी भूमिका का विवरण था।' दो दिनों का था कार्यक्रम राष्ट्रपति कोविंद बुधवार को शौर्य चक्र विजेता पूर्व सांसद चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जन्मशती समारोह में दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे थे। इससे पहले बुधवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चकेरी हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया। गुरुवार को वह एचबीटीआई में आयोजित समारोह में शामिल हुए थे।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3DWxy9Z
https://ift.tt/2ZnKhn6
No comments