पटना बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र पहले से ही फॉर्म में दिख रहे थे। इतने ज्यादा आक्रामक कि विधा...
पटना बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र पहले से ही फॉर्म में दिख रहे थे। इतने ज्यादा आक्रामक कि विधानसभा के बाहर कैम्पस में बीजेपी विधायक संजय सरावगी को भद्दी गालियां तक दे डालीं। इसके बाद सदन के अंदर भी उन्होंने फिर से गरम तेवर अख्तियार कर लिए। बस फिर क्या था, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने उनकी क्लास लगा दी। बाहर दी गाली तो अंदर लगा दी गई क्लास दरअसल प्रश्नकाल में भाई वीरेन्द्र ने शिक्षक नियोजन को लेकर एक सवाल पूछा। इसके बाद शिक्षा मंत्री के जवाब को नाकाफी बताकर आरजेडी एमएलए भाई वीरेंद्र सदन के अंदर भी शोर मचाने लगे। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा उन पर नाराज हो गए। उन्होंने भाई वीरेंद्र को साफ-साफ चेता दिया कि 'यह बर्दाश्त नहीं करेंगे।अगर आपने खुद में सुधार नहीं किया तो कार्रवाई कर देंगे। आप अब तक दो बार ये हरकत कर चुके हैं। शिक्षक नियोजन पर सरकार का जवाब विधानसभा में सरकार की तरफ से शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जवाब दिया कि सूबे में पंचायत चुनाव चल रहा है। इसके खत्म होते ही शिक्षक नियोजन का काम शुरू किया जाएगा। इस पर भाई वीरेंद्र ने पूरक प्रश्न कर दिया कि सरकार इस मामले में कोई तारीख क्यों नहीं बता रही। स्पीकर पर लगा दिया पक्षपात का आरोप इस पर जब स्पीकर विजय सिन्हा दूसरे सवाल पर बढ़े तो भाई वीरेंद्र ने उनके ऊपर ही पक्षपात करने का आरोप लगा दिया। इसके बाद स्पीकर ने साफ-साफ कहा कि 'आसन कभी पक्षपात नहीं करता, सत्तापक्ष ने जो जवाब दिया है अगर सदस्य उससे सहमत नहीं हैं तो विस्तृत जवाब दिया जाएगा।'
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3E9fcTg
https://ift.tt/3xDWoJF
No comments