अमन राज, नवादा बिहार के नवादा में वारिसलीगंज प्रखंड के शशि वर्मा को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। से जुड़े शशि वर्मा को उत...

अमन राज, नवादा बिहार के नवादा में वारिसलीगंज प्रखंड के शशि वर्मा को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। से जुड़े शशि वर्मा को उत्कृष्ट सेवा के लिए ये सम्मान मिला है। उनकी इस कामयाबी से न केवल वारिसलीगंज बल्कि पूरे जिले का नाम रौशन हुआ है। उनकी इस सफलता को लेकर स्काउट से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ-साथ इलाके के लोगों में खुशी की लहर है। इसलिए मिला राष्ट्रपति पुरस्काररेलवे के लोको पायलट कौशल किशोर सिंह के पुत्र शशि इंडियन आर्मी में जीडी के पद पर कार्यरत हैं। मैट्रिक परीक्षा 2009 बैच में रामफल सिंह इंटर विद्यालय शाहपुर में शिक्षा प्राप्त कर चुके शशि ने अनुदेशक टीचर अमित कुमार के प्रतिनिधित्व 2011 में स्काउट के तहत सामाजिक कार्यों में जुटे। इसी दौरान बेहतर कार्य किए जाने को लेकर आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त करने बाद राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। पुरस्कार पाने पर क्या बोले शशि वर्मागुरुवार को स्काउट एंड गाइड के जिला सचिव राम इकबाल शर्मा के पास उपलब्ध सर्टिफिकेट शशि वर्मा को देकर सम्मानित किया गया। बताया गया राष्ट्रपति भवन से निर्गत सर्टिफिकेट कुछ तकनीकी कारण से विलम्ब से मिल पाया। पुरस्कार पाकर शशि ने न केवल स्काउट का, बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। फोन के माध्यम से शशि ने बताया कि राष्ट्रपति पुरस्कार पाकर मैं अपने आपको काफी गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूं। शशि वर्मा ने साथ ही सभी स्कूली विद्यार्थियों से अपील किया कि भारत स्काउट गाइड में बेहतर अनुशासन की जानकारी दी जाती है। इससे जुड़ कर पूरी निष्ठा के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें। जिससे आगे के जीवन का मार्ग बेहतर और सुलभ हो सकता है। मौके पर राम इकबाल शर्मा ने कहा कि नवादा जिले को स्काउट एंड गाइड के तहत लंबे समय के इंतजार बाद राष्ट्रपति पुरस्कार मिला है। उन्होंने शशि को बधाई देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3nUOdoN
https://ift.tt/3126NlS
No comments