Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Shivdeep Landey News : 'स्वागत नहीं करोगे हमारा'... बिहार के सुपरकॉप 'रॉबिनहुड पांडे Returns'

पटना: बिहार पुलिस के पास कुछ ऐसे नायाब अफसर हैं जिनके नाम से अच्छे-अच्छे अपराधियों और माफिया के भूत तक भागते हैं। ये IPS ऑफिसर न सिर्फ चर्चा...

पटना: बिहार पुलिस के पास कुछ ऐसे नायाब अफसर हैं जिनके नाम से अच्छे-अच्छे अपराधियों और माफिया के भूत तक भागते हैं। ये IPS ऑफिसर न सिर्फ चर्चा में रहे बल्कि गुंडों-बदमाशों पर काल बनकर टूटे। ऐसा ही एक नाम है शिवदीप वामराव लांडे का। फिलहाल शिवदीप लांडे महाराष्ट्र पुलिस में अपनी सेवा दे रहे हैं। लेकिन जल्दी ही वो बिहार लौटने वाले हैें। जानिए, क्यों है जरायम की दुनिया में लांडे के नाम का खौफ...

बिहार पुलिस में कुछ अफसर ऐसे हैं जिनका नाम न लिया जाए तो फोर्स अधूरी सी लगती है। इनके नाम से अच्छे-अच्छे अपराधी खौफ खाते हैं। इनमें से एक ऑफिसर फिलहाल महाराष्ट्र सरकार को अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन जल्द ही वो बिहार लौटने वाले हैं। आप सही समझे... रॉबिनहुड पांडे यानि शिवदीप लांडे


Shivdeep Landey News : 'स्वागत नहीं करोगे हमारा'... बिहार के सुपरकॉप 'रॉबिनहुड पांडे Returns'

पटना:

बिहार पुलिस के पास कुछ ऐसे नायाब अफसर हैं जिनके नाम से अच्छे-अच्छे अपराधियों और माफिया के भूत तक भागते हैं। ये IPS ऑफिसर न सिर्फ चर्चा में रहे बल्कि गुंडों-बदमाशों पर काल बनकर टूटे। ऐसा ही एक नाम है शिवदीप वामराव लांडे का। फिलहाल शिवदीप लांडे महाराष्ट्र पुलिस में अपनी सेवा दे रहे हैं। लेकिन जल्दी ही वो बिहार लौटने वाले हैें। जानिए, क्यों है जरायम की दुनिया में लांडे के नाम का खौफ...



पत्थर माफिया पर जब कहर बनकर टूटे थे तत्कालीन ट्रेनी आईपीएस शिवदीप वामनराव लांडे
पत्थर माफिया पर जब कहर बनकर टूटे थे तत्कालीन ट्रेनी आईपीएस शिवदीप वामनराव लांडे

जब रोहतास में बालू और पत्थर माफिया बेलमाग होते जा रहे थे तो शिवदीप लांडे की वहां तैनाती की गई। इसके बाद लांडे ने बालू और पत्थर माफिया के खिलाफ जबरदस्त मुहिम चलाई। कई माफिया को तो उन्होंने दबोच तक सलाखों के पीछे डाल दिया। बिहार में लांडे पहली बार पत्थर माफिया की वजह से ही चर्चा में आए थे। तब वो मुंगेर में ट्रेनी आईपीएस थे, एक कार्रवाई के दौरान पत्थर माफिया ने उनपर हमला कर उन्हें घायल कर दिया लेकिन तब भी ये जांबाज अफसर उनपर भारी पड़ा।



पटना में लहरिया कट बाइकर्स के छुड़ाए थे छक्के
पटना में लहरिया कट बाइकर्स के छुड़ाए थे छक्के

साल 2008-09, तब शिवदीप पटना के ट्रैफिक एसपी के प्रभार में थे। उस वक्त पटना लहरिया कट बाइकर्स से परेशान था। तब शिवदीप लांडे ने सड़क पर खुद खड़े होकर मुहिम चलाई। ये तस्वीर उसी वक्त की है, लांडे को देखते ही लहरिया कट बाइकर्स के छक्के छूटने लगे थे। हाल ये था कि पटना का ट्रैफिक एसपी खुद सड़क पर उतर कर ऐसे बाइकर्स को सबक सिखाने लगा। नतीजा ये हुआ कि राजधानी की सड़कों से ऐसे बाइकर्स गायब ही हो गए।



जब इंस्पेक्टर को घूस लेने के आरोप में गमछा ओढ़ कर दबोचा
जब इंस्पेक्टर को घूस लेने के आरोप में गमछा ओढ़ कर दबोचा

ये तस्वीर जनवरी 2015 की है। तब लांडे पटना के एसपी हुआ करते थे। इसी दौरान शिवदीप लांडे को फोन पर जानकारी मिली कि पटना में यूपी पुलिस के एक दारोगा सर्वचंद घूस ले रहे हैं। अपनी पहचान छिपाने के लिए लांडे गमछा ओढ़कर निकले और इंस्पेक्टर सर्वचंद को रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ लिया। हालांकि सबूतों की कमी के चलते इंस्पेक्टर सर्वचंद्र को बाद में छोड़ दिया गया।



लड़कियां है इस सुपरकॉप की फैन
लड़कियां है इस सुपरकॉप की फैन

बिहार की लड़कियां तो IPS शिवदीप वामनराव लांडे की फैन हैं। एक बार शहर में एक राह चलती लड़की को तीन शराबी परेशान करने लगे।लड़की ने फौरन शिवदीप लांडे को कॉल कर दिया। चंद मिनटों में IPS खुद यहां पहुंच गया और लड़की को बचा लिया। हालांकि बदमाश वहां से भाग निकले लेकिन इस आईपीएस ने बाद में उन्हें भी दबोच तक सलाखों के पीछे भेज दिया।



मैं और सुपरकॉप 'राबिनहुड पांडे'
मैं और सुपरकॉप 'राबिनहुड पांडे'

ये तस्वीर साल 2015 की है। मैं उस वक्त एक टीवी चैनल में सहायक समाचार संपादक था। अचानक शिवदीप लांडे वहां पहुंचे, उसी दफ्तर के एक क्राइम रिपोर्टर से उनकी खूब अच्छी बनती थी। इसी बहाने उन्होंने मेरी जान-पहचान भी इस ऑफिसर से कराई। उस वक्त तक पुलिस को लेकर मेरे मन में कोई खास अच्छी धारणा नहीं थी। लेकिन शिवदीप लांडे से बातचीत के दौरान मेरी ये धारणा बदल गई। मुझे पता चल गया कि अपराध को लेकर इस अफसर का नजरिया जीरो टॉलरेंस का है। मैं कोई ज्यादा तारीफ नहीं कर रहा, बस जो हकीकत है वो लिख रहा हूं। उस वक्त मुझे पता चला कि लोग इस आईपीएस को इतना क्यों पसंद करते हैं।





from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3xnO4NV
https://ift.tt/3oZn9nJ

No comments