मुंबई: महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 35,756 नए मामले सामने आए और महामारी से 79 मरीजों की मौत हो गई। स्व...

मुंबई: महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 35,756 नए मामले सामने आए और महामारी से 79 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि पिछले एक दिन में राज्य में वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। बुलेटिन के अनुसार नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 76,05,181 हो गए। राज्य में अब तक कोविड से 1,42,316 मरीजों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में अब तक ओमीक्रोन से संक्रमण के 2,858 मामले सामने आए हैं जिनमें से 1,534 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में अभी कोविड के 2,98,733 मरीज उपचाराधीन हैं। बुलेटिन के अनुसार, मुंबई में संक्रमण के 1,858 नए मामले सामने आए और महामारी से 13 मरीजों की मौत हो गई। मुंबई में कोविड-19 के 1858 मामले, 13 लोगों की मौतमुंबई में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1858 नए मामले आए तथा 13 मरीजों की मौत हो गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। मुंबई में पिछले तीन दिन से रोजाना 2,000 से कम मामले आ रहे हैं। नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,40,363 जबकि मृतक संख्या 16,569 हो गई है। बीएमसी के मुताबिक बुधवार को 1656 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ अब तक स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 9,98,698 हो गई है। मुंबई में फिलहाल 22,364 उपचाराधीन मरीज हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 42,315 नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 1,50,88,261 नमूनों की जांच हो चुकी है। मुंबई में कोविड-19 से ठीक होने की दर 96 प्रतिशत है। परिसर में पांच से अधिक मरीजों का पता चलने के बाद बीएमसी ने 27 इमारतों को सील कर दिया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3u6tQZk
https://ift.tt/3rMhzGA
No comments