रामस्वरूप लामरोड़ जयपुर: आखिर 4 महीने की मशक्कत के बाद रीट 2021 (reet 2021) पेपर लीक प्रकरण का मास्टर माइंड एसओजी के हत्थे चढ़ गया। एसओज...

रामस्वरूप लामरोड़ जयपुर: आखिर 4 महीने की मशक्कत के बाद रीट 2021 (reet 2021) पेपर लीक प्रकरण का मास्टर माइंड एसओजी के हत्थे चढ़ गया। एसओजी की टीम (sog team) ने आरोपी भजनलाल बिश्नोई को गुजरात से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसओजी भजनलाल को लेकर जयपुर आ रही है। भजनलाल से पूछताछ में अहम खुलासे होने की उम्मीद है। अब पूछताछ से पता चल सकेगा कि भजनलाल ने पेपर कहां से लीक किया और किस किस को बेचा। बत्तीलाल मीणा पूर्व में हो चुका गिरफ्तार की अहम कड़ी बत्तीलाल मीणा को एसओजी डेढ महीने पहले केदारनाथ से गिरफ्तार किया था। बत्तीलाल ने ही भजनलाल बिश्नोई का नाम बताया था लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि पेपर लीक हुआ कहां से था। राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा आरोप लगा चुके हैं कि रीट का पेपर जयपुर के शिक्षा संकुल से आउट हुआ था। इन आरोपों में कितनी सच्चाई है, यह तो भजनलाल बिश्नोई से पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा। 20 अफसर हो चुके सस्पेंड, 100 से ज्यादा हो चुकी गिरफ्तारियां रीट 2021 के पेपर लीक प्रकरण में राजस्थान के विभिन्न जिलों में 100 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी। 2 आरपीएस, 1 आरएएस सहित 20 अधिकारी सस्पेंड किए जा चुके। परीक्षा के दो घंटे पहले प्रश्न पत्र मिलने पर दो पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारियां भी एसओजी ने की थी। इतने बड़े प्रकरण के बावजूद भी एसओजी इस बात का खुलासा नहीं कर सकी कि आखिर रीट का प्रश्न पत्र कहां से लीक हुआ। अब भजनलाल बिश्नोई ही पेपर लीक प्रकरण की आखिरी कड़ी है जिससे पूछताछ में अहम खुलासे होने की उम्मीद है। सरकार ने नहीं माना पेपर लीक, रिजल्ट जारी होने के बाद अध्यापक भर्ती की प्रक्रिया भी चालू 100 से ज्यादा गिरफ्तारियां होने के बावजूद राजस्थान सरकार ने रीट का पेपर लीक नहीं माना। 26 सितम्बर 2021 को परीक्षा होने के बाद 2 नवम्बर को रिजल्ट भी जारी कर दिया गया। 1 जनवरी 2022 को अध्यापक लेवल वन और लेवल टू की विज्ञप्ति भी जारी कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 फरवरी 2022 है। यह भर्ती रीट के आधार पर ही हो रही है। लेवल वन के लिए रीट के प्राप्तांकों के आघार पर मैरिट बनेगी जबकि अध्यापक लेवल टू में रीट के 90 प्रतिशत और स्नातक के कुल प्राप्तांकों के 10 प्रतिशत जोड़कर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3nLVA1p
https://ift.tt/33C3LGL
No comments