कल्याण: अंबरनाथ में एक रिक्शा चालक ने अपनी 2 महीने की बेटी को नालासोपारा(Nalasopara) में बेंच दिया। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन(Lockdown) ...

कल्याण: अंबरनाथ में एक रिक्शा चालक ने अपनी 2 महीने की बेटी को नालासोपारा(Nalasopara) में बेंच दिया। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन(Lockdown) की वजह से उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने रिक्शा चालक(Auto Rikshaw Driver) और बच्ची को खरीदने वालों सहित 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, शिवनगर इलाके के रहने वाले सुलेमान शेख और अमीना शेख की तीन बेटियां हैं। तीसरी बेटी का जन्म दो महीने पहले ही हुआ था। आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से सुलेमान और अमीना दोनों काम करते हैं। सुलेमान रिक्शा चालक है और अमीना घरों में काम करती है। इसी बीच, नालासोपारा के दंपती ने उनसे संपर्क किया और सौ रुपये के स्टांप पेपर कागजी खानापूर्ति कर बच्ची ले ली। ऐसे मिली जानकारी अंबरनाथ स्थित नगरीय बाल संरक्षण समिति के सदस्यों ने जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को बच्ची बेचे जाने की जानकारी दी। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी महेंद्र गायकवाड के आदेश पर 21 फरवरी को जिला बाल संरक्षण प्रकोष्ठ की पल्लवी जाधव और वन स्टॉप सेंटर की सिद्धि तेलंगे ने अंबरनाथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सुलेमान और अमीना से पूछताछ की, तो उन्होंने सब कबूल कर लिया। आर्थिक तंगी की वजह से बच्चों को बेचने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बहरहाल पुलिस की जांच में यह पता चलेगा कि रिक्शा ड्राइवर के बयान में कितनी सच्चाई है।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/6ZwaEAx
https://ift.tt/OpZVLCs
No comments