धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर से बाड़ी विधायक को जान से मारने की धमकी देने वाला डकैत जगन गुजर (Dacoit Jagan Gurjar) सोमवार को पकड़ा गया। पिछले...

धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर से बाड़ी विधायक को जान से मारने की धमकी देने वाला डकैत जगन गुजर (Dacoit Jagan Gurjar) सोमवार को पकड़ा गया। पिछले कई दिनों से राजस्थान पुलिस की नाक में दम करने वाला 50000 रुपये के इनामी डकैत जगन को करौली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। करौली पुलिस (Karauli Police) ने जगन को मासलपुर के जंगलों से दबोचा है। बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा (Girraj Singh Malinga) को सोशल मीडिया पर जगन ने थी। इसके बाद से कुख्यात को करौली पुलिस ने मासलपुर के जंगलों से पकड़ा। पिछले कई दिनों से राजस्थान, यूपी और एमपी की थी। मासलपुर के जंगलों में काट रहा था फरारीकरौली पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इन्दौलिया ने बताया कि जगन गुर्जर ने कुछ दिन पहले बाड़ी विधायक को जान से मारने की धमकी और अशिष्ट भाषा का प्रयोग किया था। तब से जगन गुर्जर फरार चल रहा था। जगन गुर्जर को पकड़ने के लिए राजस्थान के साथ एमपी और यूपी की पुलिस भी सर्च अभियान में जुटी थी। सोमवार को मुखबिर की सूचना मिली थी कि जगन गुर्जर मासलपुर के जंगलों में फरारी काट रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर जगन गुर्जर को पकड़ लिया। फिलहाल जगन गुर्जर से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/MmA7SP2
https://ift.tt/ghwejMH
No comments