Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

यूं बन रहे बांग्लादेशियों के भारतीय पासपोर्ट, चार गिरफ्तार, मुख्य सरगना की तलाश

मुंबई: बांग्लादेशियों को अवैध रूप से भारत भेजकर फर्जी दस्तावेजों पर उनके भारतीय पासपोर्ट(Indian Passport) बनाए जाने का सनसनीखेज मामला साम...

मुंबई: बांग्लादेशियों को अवैध रूप से भारत भेजकर फर्जी दस्तावेजों पर उनके भारतीय पासपोर्ट(Indian Passport) बनाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महाराष्ट्र एटीएस(Maharashtra ATS) ने इस संबंध में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एटीएस के अनुसार, आरोपी सरदार शेख मुख्य सरगना है, जो फरार है। सरदार बांग्लादेशियों को सीमा से अवैध रूप से घुसवाता था। इसके बाद नॉर्थ 24 परगना में बांग्लादेशियों के आधार कार्ड बनवाए जाते थे। बाद में बांग्लादेशियों को मुंबई(Mumbai) व भारत के अन्य शहरों में भेज दिया जाता था। मुंबई में बांग्लादेशियों को फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट्स और स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट्स दिए जाते थे। इसके जरिए वे भारतीय पासपोर्ट बनवाते थे। एटीएस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें 28 साल के काजल शेख को भारतीय पासपोर्ट मिल भी गया था, जबकि दो आरोपियों ने भारतीय पासपोर्ट पाने की प्रक्रिया पूरी कर ली थी। एटीएस का कहना है कि मुंबई में इन बांग्लादेशियों को पासपोर्ट बनवाने में 52 साल का संतोष वर्णे मदद करता था। उसने पिछले 8 से 10 साल में खुद को पासपोर्ट एजेंट के तौर पर स्थापित किया था। वह बांग्लादेशियों को फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट्स और स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट्स सप्लाई करता था। उसके पास से 100 से ज्यादा ब्लैंक स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट्स जब्त किए गए हैं। इन पर किसी स्कूल का नाम नहीं लिखा था। सुविधा के अनुसार, बाद में स्कूलों के नाम इन सर्टिफिकेट्स पर लिखे जाते।


from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/dQuY3fS
https://ift.tt/iVEYufo

No comments