Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

गहलोत के मंत्री ने यूपी सरकार में महिलाओं को बताया सबसे अधिक असुरक्षित, PM के जिक्र पर BJP विधायकों का वॉकआउट

जयपुर: राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने बुधवार को विधानसभा में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में...

जयपुर: राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने बुधवार को विधानसभा में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में महिलाएं सबसे अधिक असुरक्षित हैं, जिस राज्य से प्रधानमंत्री खुद सांसद हैं। विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायकों ने धारीवाल की इस टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए सदन से बहिर्गमन किया। धारीवाल पुलिस विभाग से जुड़ी अनुदान मांगों पर हुई चर्चा पर सरकार की ओर से जवाब दे रहे थे। चर्चा के दौरान भाजपा के विधायकों ने की आलोचना की थी। धारीवाल ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में जहां से खुद प्रधानमंत्री सांसद हैं, वहां महिलाएं आज सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं और वहां तो प्राथमिकी दर्ज कराना ही टेढ़ी खीर है।’ उन्होंने विपक्षी सदस्यों की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘महिला सुरक्षा के मुद्दे पर केवल हंगामा कर वे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात व हरियाणा की घटनाओं से लोगों का ध्यान हटाने का प्रयत्न करते हैं।’ भाजपा विधायकों ने इस पर आपत्ति जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बहिर्गमन की घोषणा की। धारीवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘देश में जो माहौल है... असहिष्णु लोग आलोचना बर्दाश्त नहीं कर सकते। मैं जो बता रहा हूं वह भारत सरकार की राष्ट्रीय अपराध रिपोर्ट से साबित करूंगा कि महिलाओं पर अत्याचार के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर एक है।’ अपराधों को बेरोजगारी से जोड़ते हुए उन्होंने कहा, ‘बेरोजगारी की समस्या वाकई गंभीरता से सुलझाने वाली बात है...अपराधों की संख्या तभी कम हो सकती है। बेरोजगारी बढ़ेगी तो आदमी करेगा क्या? किस तरह से पेट पालेगा। यह बहुत बड़ी समस्या है।’ भाजपा नेताओं की ओर इशारा करते हुए धारीवाल ने कहा, ‘आप राजस्थान की बात करते हैं, यह पूरे देश की समस्या है। आपकी पार्टी ने वादा किया था कि दो करोड़ लोगों को हर साल रोजगार देंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हिटलर ने भी वादा किया था जब जर्मनी में भीषण बेरोजगारी थी, जब वहां कोई कल कारखाने नहीं थे। हिटलर को युद्ध लड़ना था तो उसने वहां पर बंदूक, तोप व बारुद के कारखाने शुरू कर दिए। बेरोजगारों को काम मिल गया और हिटलर महान नेता बन गया और कमोबेश जर्मनी बारुद के ढेर पर बैठ गया।’


from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/qdtAnc3
https://ift.tt/d5oaTiQ

No comments