Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Tamilnadu local body polls: दलित महिला से ऑटोरिक्शा ड्राइवर तक.. मेयर चुनाव में डीएमके के सभी 20 उम्मीदवार जीते

चेन्नै: तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके (DMK) और उसकी सहयोगी कांग्रेस (Congress) के मेयर पद के सभी 20 उम्मीदवार नगर निकायों में शीर्ष पद के...

चेन्नै: तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके (DMK) और उसकी सहयोगी कांग्रेस (Congress) के मेयर पद के सभी 20 उम्मीदवार नगर निकायों में शीर्ष पद के लिए हुए अप्रत्यक्ष चुनाव में जीत गए हैं। उन्होंने पदभार भी ग्रहण कर लिया है। ग्रेटर चेन्नै निगम (GCC) में सत्तारूढ़ दल की उम्मीदवार प्रिया राजन निर्विरोध विजयी हुईं। उन्होंने राज्य के मंत्रियों एम सुब्रमण्यम और पीके शेखर बाबू की मौजूदगी में चेन्नै की महापौर का पदभार संभाला। 28 वर्षीय राजन जीसीसी की महापौर बनने वाली पहली दलित शख्स हैं। कॉमर्स में पोस्टग्रैजुएट राजन चेन्नै की सबसे युवा महापौर भी हैं। तंजावुर जिले के कुम्बकोनम में कांग्रेस उम्मीदवार और ऑटोरिक्शा चालक के सरवनन महापौर पद पर फतह हुए और उन्होंने पदभार ग्रहण किया। वह कुम्बकोनम निगम के पहले मेयर हैं। डीएमके प्रत्याशी इंद्राणी मंदिर नगरी की मेयर सरकार ने दिसंबर 2021 में कुम्बकोनम को नगरपालिका से नगर निगम का दर्ज दिया था और पिछले महीने यहां नगर निकाय के चुनाव हुए थे। मदुरै में डीएमके प्रत्याशी इंद्राणी मंदिर नगरी की महापौर चुनी गईं और उन्होंने राज्य के वित्त मंत्री पी टी राजन की मौजूदगी में कार्यभार संभाला। मंत्री बाबू ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पिछले 9 महीनों के दौरान राज्य के लोगों के कल्याण के लिए अथक काम किया है जिसका नतीजा है कि प्रिया राजन चेन्नै की महापौर बनी हैं। डीएमके ने गठबंधन प्रत्याशियों को ही हराया नगरपालिका और शहर पंचायतों के अध्यक्षों को चुने जाने के लिए हुए अप्रत्यक्ष चुनाव में कई क्षेत्रों में खींचतान देखी गई। इस तरह के भी आरोप हैं कि डीएमके के वार्ड सदस्यों ने विदुथलाई चिरुथैलगल कट्ची जैसी कुछ स्थानीय निकायों में गठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवार को ही पराजित करा दिया। वीसीके प्रमुख टी तिरुमवलवन ने ट्विटर पर डीएमके प्रमुख स्टालिन से 'गठबंधन धर्म' को बचाने और उन स्थानीय निकायों से डीएमके विजेता उम्मीदवारों को इस्तीफा देने का निर्देश देने का आग्रह किया जो गठबंधन सहयोगियों के लिए निर्धारित की गई थीं।


from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/WzAEkRN
https://ift.tt/NhwsiOt

No comments