जयपुर: मार्च के पहले सप्ताह बीत जाने के बाद भी फिलहाल में ठंडक घुली हुई दिखाई दे रही है। तापमान में गिरावट है। वहीं अभी आगे भी मौसम में बद...

जयपुर:मार्च के पहले सप्ताह बीत जाने के बाद भी फिलहाल में ठंडक घुली हुई दिखाई दे रही है। तापमान में गिरावट है। वहीं अभी आगे भी मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 7 से 9 मार्च के दौरान आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश के होने की संभावना का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें, तो यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि राजस्थान में एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और वायुमंडल के निचले स्तरों में पूर्वी हवाओं में टर्फ बनने से 7-9 मार्च के दौरान बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग की मानें तो राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है। जानिए कैसे आएगा मौसम में बदलाव मौसम केंद्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में तीन दिन के बारिश का अलर्ट 7 मार्च यानी सोमवार से दिखेगा। 7 मार्च को केवल उदयपुर सम्भाग में छुटपुट बारिश होगी। इसके बाद 8- 9 मार्च को इस सिस्टम का असर उदयपुर, अजमेर, कोटा सम्भाग के जिलों के साथ-साथ जोधपुर संभाग के पूर्वी भागों में भी मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। 10 मार्च से इस तंत्र का असर समाप्त होने के आसार है। जयपुर सहित कई जिलों में गिरा तापमानउल्लेखनीय है कि मौसम में आ रहे बदलाव के चलते कई जिलों का तापमान गिरा है। सोमवार को भी आंशिक रूप से बादल छाये रहने की संभावना है। जयपुर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश 29 डिग्री सेल्सियस और 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इसके अलावा शेखावाटी सहित अन्य जिलों में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास दिखाई दे रहा है।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/l2ScFjI
https://ift.tt/FtoZkpY
No comments